Lucknow : सफाई के दौरान पिता-पुत्र की मौत का मामला, मंत्री के आदेश पर 2 जेई सस्पेंड, परिवार को मिलेगा मुआवजा

Lucknow News : बीते दिन लखनऊ में हुए एक हादसे में दो सफाईकर्मियों की जान चली गयी, वहीं सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का सही तरीके से पालन नहीं कराने से संविदा पर कार्यरत दो कर्मचारियों की जान गई है। जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र की मौत के बाद विभाग ने 2 जेई को सस्पेंड कर दिया है, मौत के लिए जिम्मेदार जल निगम के जेई मोनिश और गुडलक वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है।

वहीं इस मामले में सीधे नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने हस्तक्षेप करते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 5 साल में लखनऊ में इस तरह की लापरवाही से 7 कर्मचारियों की जान जा चुकी है, उसके बाद भी इस स्तर पर लापरवाही करने से कार्यदायी संस्था और उसके लोग बाज नहीं आते हैं।

बता दें शोबरन व सुशील के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 30 लाख रुपए मिलेंगे। सीतापुर से परिजन देर रात तक लखनऊ पहुंच गए। वहीं मैनुअल स्क्वेजंर्स एंड रिहेब्लिएशन एक्ट के अंतर्गत शासनादेश के तहत सीवर व सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान कर्मियों की मौत होने पर उनके परिजनों को 30 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। पूर्ण रूप से अपंग होने पर 20 लाख और आंशिक रूप से अपंग होने पर 10 लाख रुपए मिलेगा।

Also Read : UP News : सपा के गढ़ में सीएम योगी का रोड शो, जयवीर सिंह के समर्थन में मांगे वोट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.