Lucknow: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कारीगरों को वितरित की टूल किट, बोले- पॉलीथीन के उपयोग…

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने शनिवार को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह-2025 में उत्कृष्ट कारीगरों को टूल किट वितरित किए। यह समारोह उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर, मंत्री सचान ने मिट्टी के उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और पॉलीथीन के उपयोग को कम करने का आह्वान किया।

मंत्री सचान ने लोगों से मिट्टी के बर्तन, कुल्हड़, गिलास, थाली, बोतल, कुकर और कड़ाही जैसे उत्पादों का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह पॉलीथीन के विकल्प के रूप में पर्यावरण के लिए बेहतर है। समारोह में, माटीकला उद्योग से जुड़े हितधारकों को सहयोग और संसाधन प्रदान किए गए। उत्कृष्ट कारीगरों को टूल किट वितरित किए गए।

मंत्री सचान ने बताया कि वर्ष 2024-25 में 3000 विद्युत चालित चाक वितरित किए गए, 375 पगमिल मशीनें स्थापित की गईं, और 4800 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, एक सीएफसी की स्थापना भी की गई है। खादी बोर्ड ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में 580 दोना पत्तल मशीन और 756 पॉपकॉर्न मशीन का वितरण किया है।

 

राकेश सचान का बयान

“हमें पॉलीथीन के विकल्प के रूप में माटीकला उत्पादों के प्रति जनमानस को जागरूक करने की आवश्यकता है। यह हम सबका दायित्व है कि हम लोगों को कुल्हड़, माटी के गिलास, थाली, बोतल, कुकर और कड़ाही आदि का अधिकतम उपयोग करने हेतु प्रेरित करें।”

इस मौके पर माटीकला सेमिनार कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, सचिव प्रांजल यादव और महाप्रबंधक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड, उज्ज्वल कुमार भी उपस्थित रहे।

Also Read: Lucknow News: पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 बदमाश गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.