Lucknow Building Collapse : अब तक 8 लोगों की मौत, मलबा हटाने का काम जारी-ड्रोन की ली जा रही मदद
Lucknow Building Collapse : राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में इमारत (हरमिलाप टावर) ढहने में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन की तरफ से की गई है। जबकि इस हादसे में 24 लोग घायल बताये जा रहे हैं। घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम मशीनों के जरिये किया जा रहा है। शनिवार देर रात तक मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार समेत कई अधिकारी राहत और बचाव कार्य को निर्देशित करते रहे।
इससे पहले राज्य के गृह सचिव संजीव गुप्ता ने बताया था कि ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत गिरी है जिसमें से अब तक 24 लोगों को जिंदा बाहर निकाल कर विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिये भेजा गया है जबकि पांच अन्य की मौत हो चुकी है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है जिसके लिये एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,नगर निगम और जिला प्रशासन समेत विभिन्न एजेंसियां जुटी हुयी हैं।
बिल्डिंग के मलबे में दबे लोगों की पहचान के लिए सेंसर युक्त ड्रोन का भी प्रयोग जिला प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। अस्पतालों को हाई अलर्ट में रखा गया है। विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में घायलों का इलाज किया जा रहा है। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने घायलों को केजीएमयू और लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होने बताया कि इमारत में मोटर कंपनी और पैकेजिंग कंपनी के अलावा ड्रग वेयर हाउस था।
इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में तीन की पहचान पंकज तिवारी (40), धीरज गुप्ता (48) और अरुण सोनकर (28) के तौर पर की गयी है। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुयी है। उन्होने बताया कि मलबे के नीचे फंसे लोगों का अभी भी पता लगाया जा रहा है। यह घटना आज शाम हुई जब इमारत अचानक ढह गई। इमारत गिरने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इमारत गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज कराने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें – Shravasti News : खेत में लगी बाड़ के करंट से झुलसीं मां-बेटी, एक की मौत