Lucknow BSP Meeting: मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाया गया

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में आयोजित मीटिंग में बड़ा फैसला लिया। मीटिंग में पार्टी को दो नए नेशनल को ऑर्डिनेटर मिले है। इसके अलावा आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है।

बता दें कि मायावती ने लखनऊ में आज पार्टी की अहम बैठक बुलाई। जिसमें कई फैसले लिए गए। इस मीटिंग में कई राज्यों के पार्टी प्रमुख भी शामिल हुए। इस बैठक में आकाश आनंद की जगह उनके पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को बीएसपी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।

इस बैठक में मायावती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मायावती के भाई आनंद, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद रामजी गौतम भी पार्टी की बैठक में मौजूद है लेकिन आकाश आनंद इस बैठक में नहीं आए थे।

मायावती ने वापस लिया फैसला

पिछले साल मई में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी पद से हटा दिया था। बसपा सुप्रीमो ने उन्हें दिसंबर 2023 में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। लोकसभा चुनाव के बीच मंगलवार को मायावती ने अपना फैसला वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश आनंद को दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा।

आकाश आनंद ने सीतापुर में बीजेपी सरकार को ‘आतंक की सरकार’ करार दिया था, जिसके बाद उन पर एफआईआर भी दर्ज हो गई थी। इसके अलावा दो-तीन जगहों पर बयान देते वक्त वह इतने जोश में आ गए कि उनके मुंह से गाली जैसे शब्द निकल पड़े। आवेश में दिए उनके बयानों की भी काफी आलोचना हो रही थी, जिसमें ‘जूते मारने का मन करता है’ जैसे बयान शामिल हैं।

Also Read: ‘संदेश वाहक’ की खबर का बड़ा असर: बरेली में कृषि विभाग पर रिश्वतखोरी का मामला गरमाया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.