Lucknow: हाई प्रोफाइल रैकेट के आरोपी पर सपा के बड़े नेताओं का हाथ, पुलिस खंगाल रही नेटवर्क
शक्ति सिंह अपार्टमेंट से पकड़ी गयीं थाइलैंड की विदेशी युवतियों के तार कई प्रभावशाली शख्सियतों से जुड़े होने के संकेत

Sandesh Wahak Digital Desk: सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का…मल्हौर के शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट से बरामद थाईलैंड की तकरीबन दर्जन भर युवतियों के प्रकरण में यही कहावत चरितार्थ हो रही है। पूरे मामले को हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट से जोड़ते हुए पुलिस भले जांच आगे बढ़ा रही है।
लेकिन आरोपियों की असली ताकत कद्दावर सियासी हस्तियां हैं। जिसके चलते अभी तक शिकंजा कसने से पुलिस भी कतराती थी। एफआईआर में नामजद अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह की रविवार को सोशल मीडिया पर कई सियासी हस्तियों के साथ ढेरों तस्वीरें वायरल होने से साफ़ है कि उसे बचाने में इनका हाथ भी हो सकता है।
अयोध्या के सपा नेता व पूर्व विधायक पवन पांडेय के साथ शक्ति की करीबियां व्यावसायिक गतिविधियों में पार्टनर होने के दावे कर रही हैं। फेहरिस्त में भाजपा नेता का नाम भी शामिल बताया जा रहा है।
वहीं आरोपी शक्ति की वायरल तस्वीरों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी देखा जा सकता है। शक्ति का लाल टोपी पहनकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिलना दिखा रहा है कि सपा से उसकी कितनी नजदीकियां हैं।
भाजपा ने साधा निशाना
यही नहीं अमेठी से सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह भी शक्ति को अक्सर सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई देते रहते हैं। अखिलेश समेत कई सपा नेताओं के साथ अपार्टमेंट मालिक की तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा ने भी कटाक्ष करने शुरू कर दिए हैं।
शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट के आधा दर्जन फ्लैटों में अवैध रूप से रह रही तकरीबन दर्जन भर थाईलैंड की विदेशी युवतियों के तार सियासी नेताओं से लेकर कई बड़े अफसरों से भी जुड़े होने की प्रबल संभावना है। शक्ति सिंह की सियासी मित्रता को देखते हुए पुलिस भी इन विदेशी युवतियों को लखनऊ लाना कोई बड़ा काम नहीं मान रही है।
हालांकि पुलिस पूछताछ में युवतियों से इन सियासी हस्तियों के बारे में कई सवाल जरूर दाग रही है। पुलिस को पुख्ता शक है कि शक्ति के अपार्टमेंट का इस्तेमाल हाई-प्रोफाइल रैकेट के लिए किया जा रहा था। इस पूरे नेटवर्क में कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं।
संपत्तियों की खरीद फरोख्त में काला धन खपाने का अंदेशा
अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह के जरिये नेताओं का काला धन भी सफ़ेद किये जाने की आशंका है। ट्रांसगोमती में शक्ति और इनके करीबी सपा नेताओं द्वारा करोड़ों के कई अपार्टमेंट का निर्माण करके बेचने की बात सामने आ रही है। ऐसी तमाम सम्पत्तियों की खरीद फरोख्त पर पुलिस की भी निगाहें टिकी हुई हैं। पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कई नेताओं का पैसा शक्ति सिंह के द्वारा खपाये जाने के संकेत साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।
Also Read: Lucknow: कोर्ट का कामकाज ठप कर हड़ताल पर उतरे अधिवक्ता, पुलिस कमिश्नर से करेंगे मुलाकात