Lucknow: 5 हत्याओं का आरोपी बदर ‘Wanted’ घोषित, पुलिस ने जारी किया पोस्टर, इनाम की घोषणा
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी में बीते 31 दिसंबर को हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में लखनऊ पुलिस ने फरार मो, बदरुद्दीन उर्फ बदर को वांटेड घोषित कर दिया है। इसके लिए लखनऊ पुलिस की तरफ से पोस्टर भी जारी किया गया है। इसके साथ ही बदर की जानकारी देने वाले को पुलिस ने इनाम देने की भी घोषणा की है।
लखनऊ पुलिस की तरफ से सामूहिक हत्याकांड में फरार वांटेड अपराधी बदर की फोटो दिखाते हुए पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में पुलिस ने फरार आरोपी बदर के बारे में सूचना देने की अपील की है। इसके साथ ही बदर अपनी पहचान लोगों से छिपा न सके, इसके लिए उस पोस्टर में बदर की दो तस्वीरें भी दिखाई गई हैं।
पुलिस की तरफ से फरार अपराधी को पकड़ने के लिए जारी किए गए पोस्टर में अभियुक्त की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की है। साथ ही जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस ने पोस्टर में अपर पुलिस उपायुक्त मध्य, एसीपी कैसरबाग और इंस्पेक्टर नाका का नंबर भी जारी किया है।
बता दें कि लखनऊ में सामूहिक हत्याकांड के एक आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस पूरे हत्याकांड में शामिल अरशद का पिता मो. बदरुद्दीन उर्फ बदर अभी फरार चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदर की आखिरी लोकेशन एक जनवरी को कानपुर रेलवे स्टेशन के पास मिली थी। जहां उसने रेलवे स्टेशन के पास किसी एटीएम से पैसे निकाले थे। फिलहाल पुलिस की कई टीमें अपराधी बदर को पकड़ने की कोशिशों में जुटी हैं।
Also Read: Badaun News: 25 हजार का कुख्यात इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली