Lucknow : केकेवी में आज से आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, जानिए शुल्क और सीटें

लखनऊ: बोर्ड परीक्षाओं के समापन के बाद शहर के ज्यादातर डिग्री कालेजों ने अपने यहां प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

राजधानी के चारबाग स्थित नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (केकेवी) में दाखिलों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जबकि जय नारायण पीजी मिश्रा पीजी कालेज (केकेसी) में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी।

केकेवी के प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा के मुताबिक कालेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये निर्धारित किया गया है।

अभ्यार्थी महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट WWW.bsnvcollege.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

कितनी है सीटें

बीए :- 700

बीएससी : – 700

बीकॉम :- 240

एमए हिंदी :- 60

एमए समाजशास्त्र :- 60

जंतु विज्ञान :- 30

तो वहीं केकेसी महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में आवेदन की प्रक्रिया सोमवार 3 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।

अभ्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइड WWW.jnpg.org.in पर आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त सीटों का विवरण

बीए :- 1080

बीकॉम:- 1080

बीएससी :- 1160

एलएलबी :- 320

बीकॉम ऑनर्स :- 600

बीबीए आईबी:- 60

एमकॉम :- 60

एमएससी फिजिक्स :- 30

एमएससी केमिस्ट्री :- 30

एमएससी बॉटनी :- 50

एमए अंग्रेजी :- 50

यह भी पढ़ें :- बड़ा फर्जीवाड़ा: बेखौफ चल रही है नकली डॉक्टर बनाने की फैक्ट्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.