Lucknow: मरीज की मौत से गुस्साए तीमारदारों ने किया बवाल, डॉक्टर पर बरसाए लात-घूसे, देखें Video

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के इग्निस अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने जमकर बवाल किया। तीमारदारों ने डॉक्टर को लात-घूसों से जमकर पीटा। इतना ही नहीं गुस्साए तीमारदारों ने अस्पताल से स्टाफ की भी खूब पिटाई की।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी को केजीएमयू अस्पताल के पूर्व प्रो. डॉक्टर रवि देव को तीमारदारों ने जमकर पीटा। इतना ही नहीं मृतक के परिजनों ने डॉक्टर से सिर पर कुर्सी मार दी। अस्पताल में मौजूद स्टाफ लगातार डॉक्टर रवि देव को बचाने की कोशिश करते रहे। लेकिन परिजनों डॉक्टर को थप्पड़ों से मारते रहे।

घटना गोमती नगर विस्तार सेक्टर-4 के इग्निस हॉस्पिटल की है। गोमती नगर विस्तार एसएचओ सुधीर अवस्थी ने बताया- हॉस्पिटल में डॉ. रवि देव के साथ मारपीट मामले में FIR दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह डॉ. रवि देव मरीज को देख रहे थे। तभी तीमारदारों की डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ बहस शुरू हो गई। इस बीच एक तीमारदार ने स्टाफ पर हाथ उठा दिया। देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया। मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को कमरे से खींचकर बाहर ले आए। डॉक्टर पर कुर्सी उठाकर फेंकी।

बताया जा रहा है कि मरीज की मौत हो चुकी थी। तीमारदारों का दावा है कि मरीज की मौत के बाद भी डॉक्टर इलाज कर रहे थे। तीमारदारों के पूछने पर डॉक्टर नाराज हो गए और जाने को कह दिया। इससे तीमारदार भड़क गए।

18 जुलाई को अस्पताल में कराया था भर्ती

लखनऊ के बंथरा में पहाड़पुर गांव में रहने वाले श्याम कुमार को परिजनों ने 18 जुलाई को अग्नस हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। श्याम कुमार को न्यूरो की दिक्कत थी। मंगलवार देर रात इलाज के दौरान श्याम कुमार की मौत हो गई।

Also Read: 10 साल तक जेल और 1 करोड़ का जुर्माना, आज बिहार विधानसभा में पेश होगा एंटी पेपर लीक…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.