Lucknow News: निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से हुआ हादसा, मजदूर की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। दोपहर करीब 1 बजे एक निर्माणाधीन मकान की छत तोड़ने के दौरान मलबा गिरने से 60 वर्षीय मजदूर ओमप्रकाश की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अऩुसार ओमप्रकाश, जो ग्राम बिन्दउवा महमूदपुर, थाना निगोहां के निवासी थे, छत तोड़ने के काम में लगे हुए थे। इस दौरान अचानक मलबा गिरने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस टीम ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मोहनलालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
Also Read: UP Crime: झांसी में जेलर पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस