Lucknow: महिला दीवान पर महिला होमगार्ड से मारपीट का आरोप, DCP कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ड्यूटी पर देर से पहुंचने पर एक महिला होमगार्ड के साथ महिला दीवान द्वारा अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर डीसीपी मध्य कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता जूली शर्मा, जो अप्रैल महीने से नाका थाने में तैनात हैं, ने बताया कि वह शनिवार को निजी कारणों से निर्धारित समय 10 बजे की बजाय 11 बजे थाने पहुंचीं। थाने की जीडी डेस्क पर मौजूद महिला दीवान ने देरी से आने का हवाला देते हुए उनकी उपस्थिति दर्ज करने से इनकार कर दिया। जूली शर्मा ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही, लेकिन महिला दीवान नहीं मानीं।
जूली के अनुसार, इस दौरान महिला हेल्प डेस्क पर बैठी दीवान नीतू सिंह ने अचानक चिल्लाना शुरू कर दिया और होमगार्ड को अपशब्द कहते हुए उनकी “औकात” पर टिप्पणी की। पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो महिला दीवान ने गाली-गलौज करते हुए उनसे हाथापाई शुरू कर दी।
अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप
जूली शर्मा ने बताया कि यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है और जांच कर सच्चाई सामने लाई जा सकती है। उन्होंने महिला दीवान पर न केवल शारीरिक हिंसा बल्कि अशोभनीय भाषा के इस्तेमाल और चौकी पर अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। इसके बाद पीड़िता ने सीधे डीसीपी मध्य के कार्यालय जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। वर्तमान में इस मामले की जांच की मांग की जा रही है, और यह देखा जाना बाकी है कि संबंधित पुलिस अधिकारी इस पर क्या कदम उठाते हैं। यदि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाती है, तो सच जल्द ही सामने आ सकता है।
Also Read: ‘जय भीम पदयात्रा’ को मिली उच्च शिक्षा मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, समरसता के संदेश से…