Lucknow: किसान पथ पर चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के किसान पथ पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब एक तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार एक ही परिवार के लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। ये हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते कार पूरी तरह से जल गई।
मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले के शुक्लागंज स्थित तुलसा सदन निवासी सुरेश चंद्र निषाद अपने परिवार के साथ गोमती नगर आ रहे थे। यहां उनकी बेटी की ननद के घर में गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। उनके साथ में पत्नी अनीता, बेटा गौरव, छोटा भाई महेश और भतीजा अंकित था। वह पीजीआई थानाक्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के पास किसान पथ पर थे। तभी उनकी गाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा। वह उतरकर गाड़ी चेक कर रहे थे इसी बीच कार ने आग पकड़ ली। अंदर बैठे लोगों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
कुछ मिनटों में ही आग की वजह से कार पूरी तरह से जल गई। इस बीच किसान पथ भारी ट्रॉफिक लग गया। परिवार ने किसी तरह राहगीरों की मदद से दमकल और पीजीआई पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह से जल चुकी थी। इस बीच किसान पथ पर करीब दो घंटे तक अफरा- तफरी मची रही। काफी देर तक एक तरफ का ट्रैफिक भी रुका रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझने के बाद ट्रैफिक सुचारू कराया।
Also Read: Bulldozer Action: सुप्रीम कोर्ट के फैसला का सपा-बसपा ने किया स्वागत, कहा- खत्म होगा आतंक