Lucknow: चिनहट स्थित कार गैराज में लगी भीषण आग, गाड़ियों के धमाके से दहला इलाका

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में एक कार गैराज मंगलवार सुबह भीषण आग लग गयी। यहां डीजल गाड़ियों में आग लगने की वजह से तेज धमाके हुए। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। एक घंटे की कई मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार चिनहट-देवा रोड पर बाबा हॉस्पिटल के पास यूनिक मोटर नाम से कार गैराज है। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे अचानक एक कार में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने गैराज में खड़ी कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। गैराज में 15 से ज्यादा लग्जरी कारें खड़ी थीं। इसमें से 9 गाड़ियां पूरी तरह से जल गई हैं।

आग लगने के बाद कार में तेज धमाके होने लगे। धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। गैराज के पास मौजूद लोग भाग खड़े हुए। आग इतनी तेज थी की कोई भी बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। पुलिस ने बताया- शुरुआती जांच में लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से कार में आग लगी है।

Also Read: UP: प्रयागराज में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, 400 घरों पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.