Lucknow: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, PGI थाना और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान और हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब से भरे डीसीएम वाहन (RJ32GB7593) को थाना पीजीआई पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बरामद किया। वाहन में कुल 937.44 लीटर अवैध शराब पाई गई, जिसे तस्करी के लिए बिहार राज्य में भेजा जा रहा था।

दिनांक 25 दिसंबर 2024 को किसान पथ पर एक वाहन में आग लगने की सूचना पर थाना स्थानीय और फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जांच के दौरान पता चला कि वाहन में अवैध शराब लदी थी। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग और थाना पीजीआई की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

डीसीएम वाहन से बरामद अवैध शराब में “ऑफिसर चॉइस ब्लू” ब्रांड के 1416 पव्वे और “मैक डावेल नंबर 1” ब्रांड के 3792 पव्वे शामिल थे, जिनकी कुल संख्या 5208 और कुल मात्रा 937.44 लीटर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तस्कर राजस्थान और हरियाणा से अवैध शराब खरीदकर बिहार राज्य में बेचने के लिए ले जा रहे थे। वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन और शराब को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।

थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 841/2024 के तहत धारा 318(2)/318(4) बीएनएस और 60/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। वाहन स्वामी मौसम खान पुत्र सुमेर खान, निवासी नांगल हीरा किशनगढ़ बांस, अलवर, कोटपुतली, जयपुर के खिलाफ मामला पंजीकृत कर जांच जारी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक: रवि शंकर त्रिपाठी
  • उप निरीक्षक: रजित कुमार मिश्रा, प्रभात बालियान
  • फायर ब्रिगेड अधिकारी: लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, राहुल कुमार सिंह
  • पुलिसकर्मी: शिवम कुमार, विनय मौर्या, विजय शंकर यादव, अजीत पाल सिंह, प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव

थाना पीजीआई और आबकारी विभाग की सतर्कता से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई। यह कार्रवाई तस्करों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता है। फरार वाहन चालक और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

Also Read: राज्यकर्मियों को 31 दिसंबर तक देना होगा संपत्ति का ब्योरा, योगी सरकार का बड़ा फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.