Lucknow: जनेश्वर मिश्र पार्क के पास सिपाही ने खुद को मारी गोली, पारिवारिक कलह बनी वजह

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात 36 वर्षीय सिपाही दिनेश कुमार गिरि ने जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर छह के पास खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन शव के पास से उनकी लाइसेंसी पिस्टल मिली है।

गोरखपुर के सहजनवा स्थित टिकरिया खोर के मूल निवासी दिनेश कुमार गिरि लखनऊ के रहीमनगर में अपने परिवार के साथ रहते थे। पुलिस के अनुसार, वह मंगलवार को अपनी ड्यूटी पर निकले थे। दोपहर के करीब उनकी पत्नी का फोन आया और बातचीत के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद दिनेश ने गुस्से में अपना मोबाइल फोन ईंट से तोड़ दिया और फिर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली।

घटना की जानकारी पुलिस को दोपहर करीब एक बजे मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दिनेश वर्दी में खून से लथपथ पड़े थे। तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस दिनेश को लोहिया अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने ईसीजी के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार की घटना

पुलिस ने घटना की सूचना दिनेश के परिजनों को दी। जनेश्वर मिश्र पार्क चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने इस संबंध में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिनेश की शादी वर्ष 2012 में अनीता से हुई थी। बताया जा रहा है कि पत्नी से फोन पर बातचीत के बाद वह बार-बार वीडियो कॉल कर रही थीं, जिससे दिनेश परेशान हो गए थे। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इससे पहले भी दंपती के बीच विवाद हुआ था और कई बार दिनेश की ड्यूटी के दौरान उनकी पत्नी को देखा गया था। पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है।

Also Read: फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाश घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.