Lucknow: भू-माफिया की धमकी से परेशान 102 साल की वृद्धा ने किया आत्मदाह का प्रयास

Sandesh Wahak Digital Desk: जिला स्तर पर जनसुनवाई की वास्तविकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजधानी में विधान भवन के पास आत्मदाह की कोशिश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को उन्नाव से 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ पेट्रोल लेकर आत्मदाह के इरादे से राजधानी पहुंची।
आत्मदाह निरोधी दस्ते ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया और दारुलशफा चौकी ले जाया गया। पूछताछ में सामने आया कि उनकी जमीन पर कब्जा हो गया है और शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हजरतगंज पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर दोनों को उन्नाव पुलिस के साथ वापस भेज दिया।
क्या है मामला?
उन्नाव के सफीपुर कस्बा निवासी खुशीराम अपनी 102 वर्षीय मां रामपति के साथ विधान भवन पहुंचे थे। ई-रिक्शा से उतरते ही वे गेट नंबर पांच की ओर बढ़ने लगे। हाथ में पेट्रोल होने के कारण आत्मदाह निरोधी दस्ते को शक हुआ और तुरंत उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि भू-माफियाओं ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। पैरवी करने पर उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि सफीपुर कोतवाली में कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। दबंगों के डर से वे अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर हैं।
पुलिस की कार्रवाई
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि उन्नाव पुलिस से संपर्क कर पूरी जानकारी साझा की गई। दोनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया और उन्नाव से पुलिसकर्मियों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। इसके साथ ही जांच की जा रही है कि कहीं किसी ने उन्हें आत्मदाह के लिए उकसाया तो नहीं। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लगातार बढ़ रही आत्मदाह की घटनाएं
राजधानी में आत्मदाह के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार को भी सीतापुर से एक परिवार, कृष्णानगर से एक वृद्धा और प्रयागराज से एक युवक आत्मदाह करने के इरादे से विधान भवन पहुंचे थे। सभी को समय रहते बचा लिया गया और संबंधित जिलों की पुलिस से संपर्क कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाया गया।
Also Read: Azamgarh News: शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से दो मजदूरों की मौत,…