69 हजार शिक्षक भर्ती: नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों का बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

Lucknow News : सोमवार को हजरतगंज स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद बीजेपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस सभी अभ्यर्थियों को पुलिस वैन में भरकर प्रदर्शनकारियों को रमाबाई मैदान भेजने लगे।

अपनी मांग को लेकर 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास से लेकर शिक्षामंत्री के आवास और कार्यालय का घेराव कर चुके हैं। बावजूद उन्हें उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदर्शनकारी हाथों पर बैनर लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछड़े और दलितों के आरक्षण पर ये नेता मौन क्यों हैं। 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण में घोटाला हुआ है ये मुख्यमंत्री ने माना हैं लेकिन आज तक 6800 पिछड़े-दलित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई। अगर इस साल इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई तो साल 2024 में पिछड़े और दलितों का वोट नहीं।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन करने की खबर मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जब गेट से हटाने का प्रयास किया तो उनकी तीखी झड़प हुई है। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शकारियों को वैन में बैठाकर रमाबाई मैदान में भेजने की प्रयासरत है।

Also Read : Air Pollution In UP: लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में हालत बेहद गंभीर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.