Lucknow News: हजरतगंज थाने से 18 गाड़ियां गायब, डीसीपी सेंट्रल के निर्देश पर केस दर्ज, जांच शुरू

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के वीवीआईपी हजरतगंज थाने से संबंधित एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। मालखाने में दर्ज 36 गाड़ियों में से 18 गाड़ियां गायब होने की FIR दर्ज कराई गई है। यह मामला मालखाने के मोहर्रिर की शिकायत पर दर्ज हुआ। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई।

दरअसल वर्ष 2009 में हजरतगंज थाना पुराने भवन से बाल्मीकि मार्ग स्थित नए भवन में शिफ्ट किया गया था। इस प्रक्रिया के दौरान, विभिन्न मुकदमों से संबंधित गाड़ियों को चिनहट थानाक्षेत्र के मटियारी इलाके में स्थानांतरित किया गया। कुल 36 गाड़ियां चिनहट भेजी गई थीं। इसके बाद 2018 में हजरतगंज थाने में रखे सामान की इन्वेंट्री तैयार की गई। इस दौरान पता चला कि चिनहट भेजी गई 36 गाड़ियों में से 18 गाड़ियां गायब हैं। इसके बाद डीसीपी सेंट्रल को मामले की जांच सौंपी गई।

जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। गायब हुई गाड़ियां चोरी हुई हैं या लापता हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल, जांच शुरू कर दी गई है।

गाड़ियां पहचानने में मुश्किलें

सूत्रों के अनुसार, चिनहट में गाड़ियां अव्यवस्थित तरीके से रखी गई थीं। जिससे उनकी पहचान के लिए जरूरी चेसिस नंबर मिट गए। इससे गाड़ियों की सही स्थिति का पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया है। हजरतगंज थाने के हेड मोहर्रिर ने चिनहट यार्ड में जांच की, लेकिन गाड़ियों की डिटेल्स स्पष्ट न होने के कारण सूची का मिलान नहीं हो सका।

फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। गायब गाड़ियों की स्थिति और उनके लापता होने की वजह का पता लगाने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला पुलिस विभाग की कार्यशैली और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Also Read: UP News: पुलिस विभाग की परियोजनाओं में गुणवत्ता को लेकर CM योगी सख्त, दिए ये निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.