Lucknow: 1090 चौराहा बना चोरों का अड्डा, वीवीआईपी क्षेत्र में भी दुस्साहस
Sandesh Wahak Digital Desk/Ganesh Ji Verma: राजधानी का गौतमपल्ली थाना वीवीआईपी एरिया का थाना है। इस थाना क्षेत्र में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री का आवास है वहीं एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों के बंगले हैं। कई आईएएस और आपीएस अफसरों का मकान और ऑफिस भी है।
इन सबके बावजूद भी चोरों ने क्षेत्र में रहने वाले लोगों की नाक में दम कर रखा है। एक माह में जहां दो चोरी की घटनाएं हो रही है वहीं इस क्षेत्र में 1090 चौराहा चोरों का अड्डा बना हुआ है। एक जनवरी 2023 से लेकर 24 अगस्त 2023 तक कुल 16 चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें 10 बाइक और स्कूटी की चोरी 1090 चौराहे से हुई है।
हमेशा रहती है पुलिस तैनात
मुख्यमंत्री आवास हो या किसी मंत्री का बंगला, लालबत्ती चौराहा हो या किसी अधिकारी का आवास यहां सुरक्षा को लेकर पुलिस हर समय तैनात रहती है। इसके बाद भी चोरी की घटनाएं होना अपने आप में एक सवाल खड़ा कर रही है।
ये हुई अन्य चोरी की घटनाएं
14 जनवरी : धीरज त्रिपाठी की सपा कार्यालय के पास से कार में रखा बैग चोरी
19 फरवरी : राहुल कुमार की जियामऊ में खड़ी बाइक चोरी
29 अप्रैल : प्रियंका तिवारी के घर से पाइप चोरी
16 मई : श्याम सुंदर मिश्रा की लाल बत्ती चौराहे से स्कूटी चोरी
30 जुलाई : सोनू कुमार गौतमपल्ली गेट से बाइक चोरी
31 जुलाई : जिया मऊ निवासी भारती सिंह के घर से लाखों की चोरी
ये हुई 1090 चौराहे से चोरी की घटना
चार फरवरी : मुद्रा सिंह की 1090 चौराहे से स्कूटी पर रखी हुई बैग चोरी
एक अप्रैल : मो. अयूब की 1090 चौराहे से बाइक चोरी
पांच अप्रैल : अंकुर राय की 1090 चौराहे से बाइक चोरी
24 अप्रैल : बलराम वर्मा की 1090 चौराहे से बाइक चोरी
13 जून : सूर्य प्रताप सिंह की 1090 चौराहे से बाइक चोरी
6 जुलाई : अवनीश कुमार पांडेय की 1090 चौराहे से बाइक चोरी
9 जुलाई : दीपिका जायसवाल की 1090 चौराहे से स्कूटी चोरी
15 जुलाई : शिवम शुक्ला 1090 चौराहे के पास से बाइक चोरी
22 जुलाई : अभिनय साहू की 1090 चौराहे से स्कूटी चोरी
14 अगस्त : ऐमन ख्वाजा की 1090 चौराहे से स्कूटी चोरी
Also Read : साइबर अपराधों पर लगाम लगाने को सीएम योगी ने बनाई रणनीति, थाने से लेकर मुख्यालय तक होगी पुख्ता…