LSG vs PBKS: पिच पर टिकी सबकी नजर, कांटे की टक्कर के लिए तैयार लखनऊ-पंजाब
LSG vs PBKS: आईपीएल का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इस सीज़न में दर्शक भी खूब लुत्फ़ उठा रहे हैं. इस संस्करण में अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं. जबकि 11 मैच राजधानी लखनऊ में खेला जाना है. जिसको लेकर फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.
बता दें कि आईपीएल 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा. दोनों टीमों का यह मैच लखनऊ में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब ने अभी तक आईपीएल 2024 में 2 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें एक बार जीत और एक बार हार झेलनी पड़ी है. वहीं, दूसरी ओर लखनऊ ने अभी तक केवल 1 मैच खेला है, जिसमें उन्हें राजस्थान रॉयल्स के हाथों 20 रन से हार का शिकार बनना पड़ा था.
क्या रहेगा पिच का हाल?
LSG और PBKS आईपीएल 2024 के 11वें मैच में आमने-सामने आएंगे। लेकिन ये सीजन का पहला मैच होगा जो इकाना की पिच पर खेला जाएगा. अभी तक के इतिहास को देखा जाए, तो इकाना की पिच खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. क्योंकि गेंद फंस कर आती है. इस बार भी स्पिन गेंदबाज लखनऊ और पंजाब के मैच में अपने-अपने विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. इस मैदान पर ज्यादा बड़ा स्कोर कम ही देखने को मिला है. इसलिए दोनों टीमें कम से कम 2 फुल-टाइम स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती हैं.
क्या कहते हैं आंकड़ें
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच 2023 में खेला गया था. उसके बाद इस मैदान पर कुल 7 मैच खेले जा चुके हैं. इन 7 मुकाबलों में से 4 बार पहले खेलने वाली टीम जीती है और केवल 2 बार चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है. वहीं, एक मुकाबले का नतीजा निकल कर नहीं आ सका था. LSG vs PBKS मैच की बात करें, तो इस लो-स्कोरिंग मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले सकती है.