LSG vs MI: महारिकॉर्ड के मुहाने पर खड़े KL राहुल, महज़ 35 रन दूर…

LSG vs MI: इसबार के IPL में खूब हाई स्कोरिंग मैच हो रहे हैं. यही वजह है कि इस सीज़न दर्शकों का भी जमकर मनोरंजन हो रहा है. लेकिन आज हम बात करते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के बारे में. जिनके लिए मुंबई इंडियंस का मैच खास होने वाला है.

बता दें कि यह मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में अगर अगर केएल राहुल इस मैच में 35 रन बना लेते हैं, तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. हालांकि, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज उन्हें पूरी तरह से रोकने की कोशिश करेंगे.

MI के खिलाफ IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

KL Rahul

राहुल के पास आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है. राहुल ने अब तक मुंबई के खिलाफ खेले गए 16 मैचों में 867 रन बनाए हैं. उन्हें शिखर धवन के 901 रन के रिकॉर्ड को पार करने के लिए सिर्फ 35 रन और बनाने होंगे.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

रैंक     प्लेयर          मैच  रन   बेस्ट स्कोर
1- शिखर धवन      28  901     82*
2- केएल राहुल      16  867    103*
3- विराट कोहली   33  855     92*
4- सुरेश रैना          34 824     83*
5- एबी डिविलियर्स 25 785   133*

IPL 2024 में केएल राहुल का प्रदर्शन

KL Rahul

केएल राहुल ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं. राहुल ने इन मैचों में 144.27 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं. इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 34 चौके और 14 छक्के लगाए हैं. केएल राहुल का इस सीजन में अब तक का बेस्ट स्कोर 82 रन है.

मुंबई इंडियंस के लिए करो या मरो का मुकाबला

LSG vs MI

लखनऊ में होने वाला आईपीएल 2024 का 48वां मैच मुंबई इंडियंस के लिए करो या मरो वाला मैच होगा. अगर उन्हें आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो उन्हें यह मैच हर हाल में जीतना होगा. अब तक खेले गए 9 मैचों में केवल 6 पॉइंट्स के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. अगर वे एक और मैच हार गए तो उनका प्लेऑफ का रास्ता लगभग खत्म हो जाएगा.

पॉइंट्स टेबल पर लखनऊ सुपर जायंट्स

KL Rahul

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं. इन 9 मैचों में लखनऊ को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं टीम ने 4 मैच जीते हैं. सुपर जाइंट्स के पास +0.059 रन रेट के साथ 10 पॉइंट्स हैं. आईपीएल 2024 के 48वें मैच से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है.

ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि पांड्या ब्रिगेड इस मैच में क्या कुछ कमाल कर पाती है.

Also Read: T20 World Cup Squad: रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया का एलान, पंड्या को मिली बड़ी ज‍िम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.