LSG vs CSK: धोनी के धुरंधरों पर भारी पड़ेगी पंत की पलटन! जानिए कैसी है इकाना की पिच रिपोर्ट

LSG vs CSK Pitch Report: IPL के 18वें संस्करण का 30वां मैच आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

Ekana Cricket Stadium

इस मैच में बतौर कप्तान ऋषभ पंत और एमएस धोनी आमने सामने होंगे. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए खास है. जहां एक तरफ लखनऊ इसे जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर आ सकती है, तो वहीं सीएसके चाहेगी लगातार 5 मैच हारने के बाद इस सिलसिले को तोड़े और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखे.

तो आइए जानते हैं आज होने वाले मैच में लखनऊ की इस पिच का मिजाज कैसा रहेगा? यहां के आईपीएल रिकॉर्ड के साथ जानते हैं आज का लखनऊ में मौसम कैसा रहेगा.

आपको बता दें कि ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की इस सीजन शुरुआत हार के साथ हुई थी. लेकिन उसके बाद टीम ने अच्छी वापसी की है. निकोलस पूरन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके पास अभी ऑरेंज कैप है. हालांकि, ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है.

Ekana Cricket Stadium

वहीं, मिशेल मार्श प्लेइंग 11 में लौट सकते हैं, वह भी अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं. अपनी बेटी की तबियत ख़राब होने के करण वह पिछले मैच में नहीं खेले थे. गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. यही वजह है कि LSG टीम संतुलित नजर आ रही है.

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें, तो उसके लिए अभी तक कुछ अच्छा नहीं रहा है. टीम अपने 5 मैच लगातार हारने के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है.

उसने 6 में से सिर्फ 1 मैच जीता है. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह एमएस धोनी ने वापस टीम की कमान संभाल ली ही. ऐसे में आज जीतकर वह प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी. अगर आज सीएसके हारती है, तो उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के रिकॉर्ड

Ekana Cricket Stadium

कुल मैच: 17
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते: 8 बार
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते: 8 बार
टॉस जीतने वाली ने जीते: 10 बार
टॉस हारने वाली टीम ने जीते: 6 बार
सर्वाधिक टीम स्कोर: 235/6 (KKR ने LSG के खिलाफ 2024 में बनाए)
सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: 89 (LSG के लिए मार्कस स्टोइनिस vs MI)
बेस्ट स्पेल: 5/14 (LSG के लिए मार्क वुड ने DC के खिलाफ)

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Ekana Cricket Stadium

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कई तरह की मिट्टी वाली पिच हैं. आज का मैच मिश्रित मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा. पिच पर घांस होगी, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.

यहां बाउंस देखने को मिल सकता है. यहां स्पिनर्स के लिए भी मदद रहती है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ जाएगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 का स्कोर अच्छा होगा. लक्ष्य का पीछा करना इस बात पर निर्भर करेगा कि ओस आती है या नहीं. वैसे यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ही अच्छा फैसला रहेगा.

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम

Ekana Cricket Stadium

लखनऊ में आज का मौसम अच्छा रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच के दौरान शहर का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. नमी 55 प्रतिशत और हवाएं 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी. यानी कुल मिलाकर लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में मौसम कोई चिंता का सबब नहीं है.

Also Read: IPL 2025: अक्षर पर 12 और संजू पर 24 लाख का जुर्माना, जुर्म एक जैसा तो फाइन अलग-अलग क्यों?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.