LPG Cylinder Price Hike : दिवाली से पहले महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा

LPG Cylinder Price Hike :  त्योहारी सीजन में बाहर खाने से पहले आपको शायद अब 10 बार सोचना होगा। वजह है कि होटल-रेस्तरां और मिठाई की दुकानों में चीजें अब महंगी हो सकती हैं। इसका कारण नीले-लाल रंग का कॉमर्शियल गैस का सिलेंडर है। 1 नवंबर की तारीख आते ही सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए से ज्यादा का इजाफा कर दिया है। अक्टूबर में भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। अब होटल-रेस्तरां और मिठाई की दुकानों में आज से महंगा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पहुंचेगा, तो उनको भी अपनी चीजों के रेट बढ़ाने पड़ सकते हैं।

सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वजन के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया, तो दिल्ली में इसकी कीमत 1731 रुपए से बढ़कर 1833 रुपए हो गई है। वहीं, मुंबई में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1785.50 रुपए का मिलेगा। बीते कल तक इसकी कीमत 1684 रुपए थी। कोलकाता में 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1839.50 की जगह अब 1943 रुपए होगी।

सरकारी तेल कंपनियों ने 209 रुपए का इजाफा किया

वहीं, चेन्नई में कॉमर्शियल गैस का सिलेंडर अब 1999.50 रुपए का मिलेगा। मंगलवार तक चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 1898 रुपए थी। इस तरह कोलकाता में सबसे ज्यादा 103.50 रुपए प्रति कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बढ़े हैं। बीच में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन अब इसमें फिर तेजी आ गई है। अक्टूबर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में सरकारी तेल कंपनियों ने 209 रुपए का इजाफा किया था।

राहत की बात ये है कि लाल रंग के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किलो के होते हैं। केंद्र सरकार ने आम लोगों के लिए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में रक्षाबंधन से पहले 200 रुपए की कमी की थी। वहीं, उज्ज्वला योजना की महिला धारकों को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 400 रुपए कम में मिल रहा है। हालांकि, कॉमर्शियल गैस के सिलेंडर की कीमतों में इजाफे से त्योहार और आने वाले सहालग के सीजन में खाने-पीने की तमाम चीजें महंगी होने के आसार दिखने लगे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.