Kenya: स्कूल की 95 छात्राओं के शरीर का निचला हिस्सा अचानक से हुआ पैरालाइज, वीडियो वायरल
Sandesh Wahak Digital Desk: केन्या से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक स्कूल में 95 छात्राओं के शरीर का निचला हिस्सा अचानक से काम करना बंद कर दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद से स्कूल को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.
सेंट थेरेसा एरगी हाईस्कूल की ये छात्राएं बीते कुछ हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं. अजीबोगरीब बीमारी के चलते अचानक से एक साथ इन छात्राओं के शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह पैरालाइज हो गया है.
कथित ‘महामारी’ ने पीड़ित छात्राओं के परिवारों को घबराहट और चिंता में डाल दिया है. स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि अचानक इन लड़कियों के पैर सुन्न और गतिहीन हो गए हैं. केन्याई सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में छात्राओं को लंगड़ाकर और लड़खड़ाकर कर चलते हुए देखा जा सकता है.
VIDEO: A significant number of students from St. Theresa's Eregi Girls High School in Kenya have been admitted to the hospital due to an unexplained ailment. The majority of these girls are reportedly experiencing paralysis in their legs, leaving them incapable of walking. #kenya pic.twitter.com/1sPuMbIzPH
— Prince Carlton 🇺🇸 (@_PrinceCarlton_) October 5, 2023
इस मामले में काकामेगा काउंटी के स्वास्थ्य सीईसी बर्नार्ड वेसोन्गा ने बताया कि अज्ञात बीमारी का कारण समझने के लिए लड़कियों के ब्लड, यूरीन और स्टूल के सैंपल कलैक्ट किए गए हैं. इन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया है, लेकिन अभी तक इसका सटीक कारण पता नहीं चल पाया है.
Also Read: जापान में भूकंप से फैली दहशत, सुनामी की चेतावनी हुई जारी