Kenya: स्कूल की 95 छात्राओं के शरीर का निचला हिस्सा अचानक से हुआ पैरालाइज, वीडियो वायरल

Sandesh Wahak Digital Desk: केन्या से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक स्कूल में 95 छात्राओं के शरीर का निचला हिस्सा अचानक से काम करना बंद कर दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद से स्कूल को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.

सेंट थेरेसा एरगी हाईस्कूल की ये छात्राएं बीते कुछ हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं. अजीबोगरीब बीमारी के चलते अचानक से एक साथ इन छात्राओं के शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह पैरालाइज हो गया है.

कथित ‘महामारी’ ने पीड़ित छात्राओं के परिवारों को घबराहट और चिंता में डाल दिया है. स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि अचानक इन लड़कियों के पैर सुन्न और गतिहीन हो गए हैं. केन्याई सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में छात्राओं को लंगड़ाकर और लड़खड़ाकर कर चलते हुए देखा जा सकता है.

इस मामले में काकामेगा काउंटी के स्वास्थ्य सीईसी बर्नार्ड वेसोन्गा ने बताया कि अज्ञात बीमारी का कारण समझने के लिए लड़कियों के ब्लड, यूरीन और स्टूल के सैंपल कलैक्ट किए गए हैं. इन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया है, लेकिन अभी तक इसका सटीक कारण पता नहीं चल पाया है.

 

Also Read: जापान में भूकंप से फैली दहशत, सुनामी की चेतावनी हुई जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.