वैलेंटाइन डे पर उमड़ा प्यार, बिग बॉस के विजेता करण वीर मेहरा से रिश्ते पर अब चुम दरंग ने तोड़ी चुप्पी!

Sandesh Wahak Digital Desk: बिग बॉस 18 की चौथी फाइनलिस्ट चुम दरंग और विजेता करण वीर मेहरा के बीच की नजदीकियां शो के दौरान और उसके बाद भी चर्चा में रहीं। दोनों ने वैलेंटाइन डे एक साथ सेलिब्रेट किया, जिससे उनके रिश्ते की अटकलें और तेज हो गईं। हालांकि, अब चुम दरंग ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि उनके और करण वीर मेहरा के बीच सिर्फ दोस्ती है।

वैलेंटाइन डे पर शेयर की थीं रोमांटिक तस्वीरें

चुम दरंग और करण वीर मेहरा की वैलेंटाइन डे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। चुम ने कई रोमांटिक पोस्ट शेयर किए थे, जिनमें दोनों को एक साथ खूबसूरत पलों का आनंद लेते देखा गया। इस दौरान करण ने एक वीडियो में चुम के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए कहा था, “गुलाब लाल होते हैं, बैंगनी नीले होते हैं, मुझे किसी की परवाह नहीं है क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं।”

अब रिश्ते पर क्या बोलीं चुम दरंग?

हाल ही में टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में चुम ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “हमारे बीच कुछ भी नहीं है, यह सिर्फ दोस्ती है। अगर भविष्य में कुछ हुआ तो लोग खुद ही जान जाएंगे। मैंने 14 फरवरी को कुछ पोस्ट किया और लोगों ने इसे हमारे रिश्ते की पुष्टि मान ली, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।”

बिग बॉस के घर में बनी थी गहरी दोस्ती

बिग बॉस 18 के घर में करण वीर मेहरा और चुम दरंग की दोस्ती काफी चर्चा में रही थी। शो में करण ने कई बार अपने रोमांटिक इमोशंस जाहिर किए, लेकिन चुम ने इसे सिर्फ दोस्ती करार दिया। शो के दौरान ही चुम ने अपने 10 साल पुराने रिश्ते के फिर से जुड़ने की संभावना भी जताई थी।

क्या खत्म हो गई करण-चुम की लव स्टोरी?

वैलेंटाइन डे के बाद करण और चुम के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हुईं, लेकिन अब चुम ने इसे सिर्फ दोस्ती बताते हुए आगे की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इन दोनों की दोस्ती किस मोड़ पर जाती है।

Also Read: 2026 में पर होगा बड़ा क्लैश! यश की ‘टॉक्सिक’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ होगी आमने-सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.