Ram Mandir के नाम पर लूट! VHP नेता ने खोल दी QR Code Scam की पोल

Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर विश्व हिंदू परिषद के नेता ने बड़ा क्यूआर कोड स्क्रैम का खुलासा किया है। राम मंदिर के लिए चंदा मांगने को लेकर बड़े फ्रॉड का खुलासा हुआ है।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता विनोद बंसल ने ‘एक्‍स’ (पूर्व में ट्विटर) पर दो अलग-अलग पोस्‍ट शेयर की हैं। जिसमें उन्‍होंने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी तरीके से चंदा मांगने वाले ‘क्‍यूआर’ कोड के स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।

विनोद बंसल द्वारा लिखे गए पोस्‍ट को शेयर कर लिखा है, ‘सावधान..!!, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कुछ ठग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं। गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही करनी चहिए। श्रीराम तीर्थ ने इस तरह का कार्य करने के लिए किसी भी बॉडी को अधिकृत नहीं किया है।

फर्जीवाड़ा का पता लगाने के लिए चलाया गया था ऑपरेशन 

VHP नेता ने बताया कि इस मामले का पता चलने के बाद फर्जीवाड़ा का पता लगाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया था। जिसमें पता चवा कि पेमेंट मोड के लिए जिस क्‍यूआर कोड का इस्‍तेमाल किया गया है। उसका नंबर किसी महिला के नाम पर पंजीकृत है। अवध प्रांत के सोशल मीडिया प्रमुख ने मामले की तह तक जाने के लिए उनसे चंदा देने के लिए क्‍यूआर कोड और दूसरी तरह की बाते कीं।

उन्होंने बताया कि उस नंबर पर किसी शख्‍स ने बात की। जिसने चंदा देने की पेशकश करने वाले को कहा कि आप ‘व्‍हाट्सअप’ नंबर भेज दें, आपको क्‍यूआर कोड सेंड कर दिया जाएगा। VHP से जुड़े पदाधिकारी ने फर्जीवाड़ा करने वाले शख्‍स से अवधी भाषा में बात की। धोखाधड़ी करने वाले से पूछा कि आप कहां रहते हैं, तो उसने बताया कि वो अयोध्‍या में ही रहते हैं… इस तरह से शख्‍स ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा की बहुत जरूरत है।

Also Read : Lucknow: श्रीराम मंदिर और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरु

Get real time updates directly on you device, subscribe now.