Loksabha Elections 2024: यूपी बीजेपी की बड़ी बैठक आज, सभी मोर्चों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
Loksabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में मिशन 80 के लक्ष्य को साधने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2024 लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के लिए तैयारियां कर रही है. लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की एक बड़ी बैठक होनी है.
इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता सभी मोर्चों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सभी मोर्चों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगीं.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary), प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) समेत सभी शीर्ष नेतृत्व के नेता मौजूद रहेंगे. यह बैठक बख्शी का तालाब क्षेत्र में होनी है.
मिशन 80 के लक्ष्य को साधने में जुटी है बीजेपी
बता दें की आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें जीतने की कोशिशों में भाजपा जुट गई है. विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये भाजपा जनता के बीच पहुंच रही है और केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों-रीतियों को जनता तक पहुंचा रही है. इसी कड़ी में अब भाजपा के सभी मोर्चों के पदाधिकारियों को भी चुनावी कैंपेन की जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगीं.