Loksabha Elections 2024 : प्रियंका गांधी की UP से छुट्टी, सचिन पायलट को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Loksabha Elections 2024 : 2023 के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस को एक बात तो समझ आ गई कि वह कई मायने में पहले से बहुत कमजोर हो चुकी है. पार्टी को फिर से मुख्यधारा में लाने के लिए बड़े बदलाव की जरूरत है.

इसे स्वीकार करते हुए कांग्रेस ने पहले तो मध्य प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष का चेहरा बदल दिया. उसके बाद अब अन्य राज्यों में भी कांग्रेस पार्टी बड़ा फेरबदल कर रही है. सियासी मायनों में सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश में पार्टी बेहद कमजोर स्थिति में है.

पिछले चुनाव में यूपी कांग्रेस महासचिव का पदभार संभाल रहीं प्रियंका गांधी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. जिसके चलते पार्टी ने अब वहां से प्रियंका गांधी की छुट्टी कर दी है.

इन राज्यों में कांग्रेस ने किया बड़ा बदलाव

उत्तर प्रदेश- कांग्रेस ने यूपी में प्रियंका गांधी को महासचिव के पद से हटाकर अविनाश पांडे को नई जिम्मेदारी सौंपी है.

छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रभारी महासचिव के पद पर राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को नियुक्त किया है.

महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला को प्रभारी महासचिव बनाया गया है.

उत्तराखंड- कुमारी शैल्जा को उत्तराखंड में पार्टी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, इसके पहले वह छत्तीसगढ़ में अपना पदभार संभाल रहीं थीं.

कर्नाटक- रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश से हटाकर कर्नाटक में नई जिम्मेदारी दी गई है.

झारखंड- कांग्रेस नेता जीए मीर को झारखंड के पार्टी महासचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है साथ ही पश्चिम बंगाल की भी जिम्मेदीर सौंपी गई है.

केरल- दीपा दासमुंशी को केरल में पार्टी प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा उन्हें तेलंगाना और लक्षदीप की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.