Loksabha Election 2024 : योगी ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया किया- अमित शाह
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव अब समाप्ति की ओर पर है, जहां बलिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला, उन्होंने इस दौरान बोलते हुए कहा कि जब सपा का शासन था तो यूपी में माफिया आम लोगों को बहुत परेशान करते थे। 2017 में आपने योगी को सीएम बनाया। योगी ने जितने भी माफिया थे, सबको उल्टा लटका कर सीधा करने का काम किया।
वहीं एक समय था, जब यूपी में देसी कट्टे बनते थे। आज ब्रह्मोस मिसाइल और राइफल बन रहे। अगर युद्ध की नौबत आए तो यहां टॉप का गोला भी रखा है, जो पाकिस्तान को सीधा कर सकता है। इसके साथ ही सोनभद्र में अमित शाह ने कहा कि एक समय पूरा उत्तर प्रदेश माफिया और मच्छरों से घिरा था।
हमारे योगी आदित्यनाथ ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया। स्वच्छता कर के मच्छर को समाप्त किया। उनका (योगी जी) एक स्टाइल है, जिससे उन्होंने माफिया को भी समाप्त कर दिया।
इसके पहले अमित शाह ने महराजगंज में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- आप लोगों को मोदीजी को फिर से पीएम बनाना है कि नहीं? महराजगंज वालों आप लोग अपना वोट किसको दोगे? उन्होंने कहा कि इस बार 400 सीट भाजपा पार कर रही है। आप लोगों से निवेदन है कि पूरा साथ दीजिए।
Also Read : ‘एक चुनाव लड़ लीजिए जनता के मुद्दों…’ खुले मंच से प्रियंका गांधी की PM मोदी को चुनौती