Loksabha Election 2024 : प्लेन में बन रहा कोई प्लान, नीतीश के पीछे दिखे तेजस्वी
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे घोषित होने के बाद NDA और इंडिया गठबंधन में बैठकों का दौर चल रहा है, जहां आज यानी बुधवार को भी दोनों की बैठक है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली पहुंच रहे हैं, नीतीश जहां एनडीए की बैठक में हिस्सा लेंगे तो तेजस्वी इंडिया गठबंधन की बैठक में जाएंगे।
वहीं दोनों एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं, दोनों जिस विमान से आ रहे हैं उसकी तस्वीर भी सामने आई है। फ्लाइट में नीतीश और तेजस्वी आगे-पीछे बैठे हैं, नीतीश तेजस्वी यादव के आगे बैठे हैं। वहीं दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इस बार के चुनाव में 12 सीटों पर जीत हासिल की है।
यह सभी सीटें उसने बिहार में जीती है. नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा हैं, चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है, ऐसे में इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को अपने पाले में करने की कोशिशों में जुटा है।
वहीं तमाम चर्चाओं के बीच आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है, जहां उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार कड़ा फैसला लें. सिद्दीकी ने कहा, बीजेपी को रोकने के लिए सीएम नीतीश साथ आएं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी बहुमत से दूर हो गई है, इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की पहल करें।
Also Read : Lok Sabha Election: नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज, दिल्ली में NDA और INDIA के नेताओं की बैठक