Loksabha Election 2024: बरेली में सपा-बसपा को झटका, पूर्व जिला महासचिव और ब्लॉक प्रमुख बीजेपी में शामिल
Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार (7 फरवरी) को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के ब्लॉक प्रमुख ने जहां बीजेपी का दामन थामा तो वहीं, भोजीपुरा के ब्लॉक प्रमुख समेत फतेहगंज पूर्वी के चेयरमैन ने भी पार्टी में वापसी की।
लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के पूर्व जिला महासचिव सतेंद्र यादव व उनकी भाभी फतेहगंज पश्चिमी की ब्लॉक प्रमुख किरण यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई। ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव में इन्होंने बीजेपी की पुष्पा देवी को हराया था।
योगेश पटेल ने की भाजपा में वापसी
वहीं, भोजीपुरा ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल विधानसभा चुनाव में भोजीपुरा विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे। टिकट न मिलने पर बीजेपी छोड़कर बसपा में चले गए थे। चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। बुधवार को उन्होंने भी बीजेपी में वापसी की। फतेहगंज पूर्वी के चयेरमैन संजीव पाठक ने नगर निकाय चुनाव में टिकट की मांग की थी। टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और भाजपा के उम्मीदवार को चुनाव हराकर जीत हासिल की। बुधवार को उन्होंने भी बीजेपी में वापसी की।