Loksabha Election 2024 : सीट शेयरिंग को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे आज करेंगे अहम बैठक, इस दिन जारी हो सकती है लिस्ट
Loksabha Election 2024 : महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जहां शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच आज सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक होने वाली है। मातोश्री पर शाम 5 बजे ये बैठक होगी, वहीं इस बैठक में संजय राउत और जयंत पाटिल शामिल होंगे। कल (26 मार्च) उद्धव गुट के 15-16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होगी। उसके पहले दोनो गुटों में जिन सीटों को लेकर विवाद है, इस बैठक में उस पर चर्चा होगी।
कांग्रेस की तरफ से ठाकरे गुट को साफ शब्दों में कह दिया गया था कि साल 2014 और 2019 के हालात अब नहीं हैं। वहीं कांग्रेस पहले से ज्यादा मजबूत हुई है, ऐसे में ज्यादा सीटों की उम्मीद ठाकरे सेना ना करे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ठाकरे सेना अतिआत्मविश्वास में है। गठबंधन में ज्यादा सीटें तो ठाकरे और पवार ने मांग ली हैं लेकिन बुलढाणा, वर्धा जैसी सीटों पर उनके पास उम्मीदवार तक नहीं हैं।
कांग्रेस को चिंता सता रही है कि शिवसेना (UBT) का कट्टर हिंदू वोट बैंक उन्हें ट्रांसफर होगा या नहीं। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया था कि महाराष्ट्र में पहले, दूसरे, तीसरे , चौथे और पांचवें चरण में इलेक्शन होगा। इसमें पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीट पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों पर और पांचवे चरण में 20 मई को 13 सीटों पर चुनाव चुनाव होगा।
Also Read : Lok Sabha Election 2024: अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर संशय बरकरार