Loksabha Election 2024 : चुनाव के बीच राजा भैया का बड़ा बयान, बोले- किसी दल को समर्थन नहीं…
Loksabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया राजा भैया ने लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को समर्थन न देने का ऐलान किया है, जहां उन्होंने जनता से अपील की है कि वो अपने विवेक और अपनी पसंद से मतदान करें। वहीं इस ऐलान से पहले कौशांबी से बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर व केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान ने बेंती में कुंडा कोठी पहुंचकर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात की थी।
राजा भैया और बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर जैसे ही सामने आई लोकसभा सीट के चुनावी समीकरण बदलने की चर्चा शुरू हो गई थी। कौशांबी लोकसभा सीट का चुनावी समीकरण यहां की तीन विधानसभा सिराथू, मंझनपुर व चायल के अलावा प्रतापगढ़ की 2 विधानसभा बाबागंज व कुंडा तय करती है।
आंकड़ों के अनुसार बाबागंज की 326171 व कुंडा के 364472 वोटर लोकसभा की सीट पर खासा प्रभाव डालते हैं, बाबागंज व कुंडा विधानसभा की सियासी गणित विधायक व बाहुबली राजा भैया के सियासी दांव-पेंच पर निर्भर करती है। कौशांबी निर्वाचन क्षेत्र में इस बार 1904466 पात्र मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1009841 पुरुष और 894459 महिलाएं और 166 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
Also Read : Gonda Lok Sabha Seat: यहां कभी चुनावी मुद्दा नहीं बन सका विकास