Loksabha Election 2024 : राहुल गांधी के नामांकन पर भावुक हुईं प्रियंका गांधी, सोशल मीडिया में लिखा यह पोस्ट
Loksabha Election 2024 : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रायबरेली ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। राहुल गांधी के नामांकन के बाद उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल साइट एक्स पर बहुत ही भावुक पोस्ट किया है, जहां उन्होंने लिखा है, कुछ दिनों पहले मां ने कहा था कि मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है।
कुछ दिनों पहले मां ने कहा था, "मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। वह रायबरेली आकर पूरा होता है।" ऐसा परिवार, जिसने कई पीढ़ियों को अपने में मिला लिया; जो दशकों तक हर उतार-चढ़ाव, सुख-दुख, संकट और संघर्ष में चट्टान की तरह हमारे साथ खड़ा रहा। यह स्नेह और भरोसे का रिश्ता है। यह सेवा और… pic.twitter.com/BtuTTSTAML
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 3, 2024
वह रायबरेली आकर पूरा होता है, यह एक ऐसा परिवार, जिसने कई पीढ़ियों को अपने में मिला लिया है। जो दशकों तक हर उतार-चढ़ाव, संकट, सुख-दुख और संघर्ष में चट्टान की तरह हमारे साथ खड़ा रहा है, यह स्नेह और भरोसे का रिश्ता है, वहीं उन्होंने कहा कि यह सेवा और आस्था का रिश्ता भी है जो आधी सदी से अटूट है।
आगे उन्होंने लिखा कि हमें यहां के लोगों से जितना प्यार, जितनी आत्मीयता और सम्मान मिला है, वह अनमोल है। परिवारिक रिश्ते की सबसे बड़ी सुंदरता ये होती है कि आप चाहकर भी कभी उसके स्नेह का कर्ज नहीं उतार पाते, वहीं इस मुश्किल वक्त में, जब हम देश के लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो इस लड़ाई में भी हमारा पूरा परिवार दृढ़ता से हमारे साथ खड़ा है। आज हजारों परिवारजनों की मौजूदगी में बड़े भाई राहुल ने अपना चुनाव नामांकन दाखिल किया।
Also Read : Loksabha Election Nomination : राहुल गांधी के पास 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, अन्य प्रत्याशी है बहुत पीछे