Loksabha Election 2024 : पीएम मोदी कन्याकुमारी पहुंचेंगे, 1 जून तक विवेकानंद शिला पर ध्यान करेंगे
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर थमते ही पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचेंगे, यहां वह शाम 5 बजे भगवती देवी अम्मन मंदिर (कन्याकुमारी मंदिर) में दर्शन-पूजन करेंगे। वहीं इसके बाद विवेकानंद शिला जाकर वहां 1 जून तक ध्यान करेंगे। विवेकानंद शिला के पास स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा भी देखेंगे।
पीएम मोदी 1 जून की शाम को दिल्ली रवाना हो सकते हैं। वहीं महत्वपूर्ण बात यह है कि यह वही स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद ने देशव्यापी भ्रमण के बाद तीन दिन तक तप किया था। यहीं उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था। दूसरी ओर सातवें और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा, वहीं एक जून को वोटिंग होगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मोदी के ध्यान को अगर टीवी पर दिखाया गया तो वे इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी।
Also Read : अग्निबाण रॉकेट का सफल लॉन्च, भारतीय स्पेस मिशन के लिए आया ऐतिहासिक पल