Loksabha Election 2024 : गुजरात के कांग्रेस प्रमुख रहे मोढवाडिया भाजपा में हुए शामिल, इन चेहरों ने भी ली भाजपा की सदस्यता
Loksabha Election 2024 : भाजपा बीते दिन 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है, जहां इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान के नाम हैं। बता दें अगले 10 दिन में लोकसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है, इसके पहले मंगलवार 5 मार्च को गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अर्जुन मोढवाडिया ने भाजपा का दामन थाम लिया।
बता दें मोढवाडिया ने 4 मार्च (सोमवार) को कांग्रेस और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, वहीं मोढवाडिया के साथ कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट रहे अंबरीश डेर ने भी भाजपा जॉइन कर ली।
कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने भी 5 मार्च को पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके कुछ घंटे बाद जस्टिस गंगोपाध्याय ने भाजपा जॉइन करने की घोषणा कर दी। वह 7 मार्च को भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है। जानकारी के अनुसार भाजपा जस्टिस गंगोपाध्याय को तामलुक से चुनाव लड़ा सकती है। वाराणसी से कांग्रेस सांसद रहे राजेश कुमार मिश्रा भी भाजपा में आ गए। मिश्रा को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में अरुण सिंह, रविशंकर प्रसाद और अनिल बलूनी ने पार्टी में शामिल किया।
Also Read : ओपी राजभर ने अपने दावे को फिर से दोहराया, योगी सरकार के बारे में कही यह बात