Loksabha Election 2024 : पूर्व सीएम KCR पर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन, चुनाव प्रचार करने पर लगाया प्रतिबंध

Loksabha Election 2024 : चुनाव आयोग ने बुधवार को भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को कांग्रेस के खिलाफ उनकी “आपत्तिजनक” टिप्पणियों के लिए 48 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया है। वहीं चुनाव आयोग ने कहा कि 5 अप्रैल को एक संवाददाता सम्मेलन सिरसिला में उनकी टिप्पणी आदर्श आचार संहिता और उसकी सलाह के प्रावधानों का उल्लंघन थी। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री का 48 घंटे का प्रतिबंध बुधवार रात 8 बजे से लागू हो गया।

बता दें कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बाद केसीआर राव दूसरे राजनेता हैं, जिन पर मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने तेलंगाना में केसीआर के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है, जहां चुनाव आयोग ने सिरसिला के चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए केसीआर के अभियान की निंदा की है।

चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर कहा है कि यह नियम आज रात 8 बजे से प्रभावी होगा, जहां चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस पार्टी नेता की अनुचित टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग ने यह कड़ा कदम उठाया है। वहीं पिछले महीने 6 अप्रैल को सिरसिला में आयोजित प्रेस वार्ता में केसीआर ने अहम टिप्पणियां की थीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और टीपीसीसी उपाध्यक्ष निरंजन ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

Also Read : Lok Sabha Election 2024: ‘TMC से अच्छा BJP को दे दो वोट’, बोले अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.