Loksabha Election 2024 : ट्रिपल-E फॉर्मूले से पीएम मोदी को घेरेगी कांग्रेस, जानिए इसके बारे में

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के साथ ही देश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, जहां 2014 और 2019 में बीजेपी की सफलता की इबारत लिखने वाले पीएम मोदी लगातार तीसरी जीत के लिए मशक्कत कर रहे हैं। बता दें बीजेपी को सत्ता की हैट्रिक लगाने से’इंडिया गठबंधन’ हरहाल में रोकने का दांव चल रहा है, वहीं ऐसे में मुंबई के शिवाजी पार्क में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की समापन रैली में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर एकजुटता का संदेश देते हुए बीजेपी को पराजित करने का संकल्प लिया।

वहीं लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने अपना सियासी एजेंडा भी सेट कर दिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव की घोषणा के एक दिन बाद खचाखच भरे शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने ‘बीजेपी छोड़ो’ का नया नारा दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो सिर्फ एक मुखौटा हैं। वहीं इंडिया गठबंधन की मुंबई रैली में महिलाओं और युवाओं की संख्या भी अच्छी खासी रही, जहां राहुल गांधी से लेकर इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने एक सुर में जिस तरह से ईवीएम, ईडी और इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाया और मोदी सरकार को घेरते हुए नजर आए।

ईवीएम को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया है, जहां उन्होंने कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम, ईडी, सीबीआई, जैसे संस्थाओं में है। राहुल ने कहा कि ईवीएम के बिना पीएम मोदी चुनाव नहीं जीत सकते हैं, जहां उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन से हमने कहा कि एक काम कीजिए- विपक्षी पार्टी को ईवीएम मशीनें दिखा दीजिए, खोलकर हमें दिखा दीजिए, यह ये मशीनें कैसे चलती हैं।

Also Read : BJP-JDU में आज सीट शेयरिंग हो सकती है फाइनल, दिल्ली पहुंच रहे हैं सीएम नीतीश कुमार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.