Lok Sabha Elections 2024 : कल 100-120 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है BJP, दिल्ली में होगी अहम बैठक

Lok Sabha Elections 2024 : 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की पहली बैठक दिल्ली में गुरुवार (29 फरवरी) को होगी, जहां बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा करेंगे। वहीं इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत शीर्ष नेता शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार इस बैठक में पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए 100 से 120 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए जा सकते हैं, वहीं बैठक के दौरान नेताओं द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हारी हुई सीटों पर चर्चा होने की संभावना है।

इसके साथ ही पार्टी अध्यक्ष नड्डा बुधवार (28 फरवरी) शाम को कोर ग्रुप कमेटी की बैठक करेंगे, जहां इसमें अमित शाह, बीएल संतोष, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। दूसरी ओर भाजपा ने इसी महीने दिल्ली में दो दिवसीय (17-18 फरवरी) राष्ट्रीय अधिवेशन किया था।

जहां इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को GYAN– गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर फोकस करने का मंत्र दिया था। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन चार वर्गों तक पहुंचने के प्रयासों के तहत मैदान में उतरेंगे और बड़े पैमाने पर प्रचार करेंगे।

Also Read : UP Politics: पूर्व बीएसपी विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सपा में शामिल, अखिलेश की मौजूदगी में ली सदस्यता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.