Lok sabha Election 2024: बीजेपी ने कराया इंटरनल सर्वे, इन सांसदों के टिकट पर लटकी तलवार
Sandesh Wahak Digital Desk : देश में 2024 के लोकसभा चुनाव की आहट साफ अभी से महसूस की जा सकती है, वहीं बीजेपी ने यूपी में मिशन 80 का लक्ष्य रखा हुआ है। जहाँ 2014 और 2019 की तरह इस बार भी बीजेपी को उम्मीद है कि यूपी के सहारे वो दिल्ली की कुर्सी पर तीसरी बार काबिज होगी, इसके साथ ही इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी जोर आजमाइश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बीजेपी लगातार मिशन 80 के लिए अपने सांसदों का इंटरनल सर्वे करा रही है। वहीं इस बार बीजेपी ने लगभग 3 महीने पहले ही अपने इंटरनल सर्वे शुरू कराए हैं। दूसरी ओर अब तक दो इंटरनल सर्वे किए जा चुके हैं, वहीं इस सर्वे की रिपोर्ट तीन बातों के आधार पर बनाई गई है।
सर्वे में इन तीन बातों का बेहतरी से रखा गया ख्याल
- सबसे पहले सांसदों की उनके संसदीय क्षेत्र में परफॉर्मेंस।
- अब सांसदों की उनके लोकसभा क्षेत्र में लोकप्रियता।
- सबसे अंत में सांसदों की उम्र।
जीत के फॉर्मूले पर काम कर रही बीजेपी
दूसरी ओर बीजेपी के लिए यह कहा जाता है कि चुनाव कोई भी हो, बीजेपी का एक ही फॉर्मूला रहता है। जहाँ वह फॉर्मूला है जीत का, इसके लिए बीजेपी अपने वर्तमान जनप्रतिनिधियों के टिकट काटने में कोई गुरेज नहीं करती। इसके साथ ही दूसरे दलों से आए लोगों को टिकट देने में भी देरी नहीं करती।
इन सांसदों का कट सकता है टिकट
ऐसे में उम्र के पैरामीटर के आधार पर देवेंद्र सिंह भोले (अकबरपुर), आर के पटेल (बांदा), केसरी देवी पटेल (फूलपुर), विजय दुबे (कुशीनगर), उपेंद्र रावत (बाराबंकी), वरुण गांधी (पीलीभीत), बृजभूषण शरण सिंह (कैसरगंज), मेनका गांधी (सुल्तानपुर) आदि के टिकटों पर ख़तरा मंडरा रहा है।
जानकारी के अनुसार दिनेश लाल यादव निरहुआ (आजमगढ़) और प्रवीण निषाद (संत कबीर नगर) का टिकट बदला जा सकता है।
Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य कर सकते हैं बीजेपी ज्वाइन! संघमित्रा ने दिया बड़ा संकेत