मणिपुर पर हंगामे के बाद लोकसभा-राज्यसभा दोपहर तक के लिए हुई स्थगित, सरकार बोली- हम चर्चा को तैयार
Sandesh Wahak Digital Desk: आज मानसून सत्र के 8 वें दिन सोमवार को संसद में विपक्ष ने मणिपुर का मुद्दा उठाया, वहीं लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के चलते 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। दूसरी ओर राज्यसभा में यह मुद्दा उठा तो सरकार ने कहा कि हम इस पर आज ही चर्चा को तैयार हैं, जहाँ दोपहर 2 बजे इस पर चर्चा हो।
इसके साथ ही राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है, वह सच को सामने नहीं आने दे रहा है। वहीं विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़ गए। हंगामे के बाद राज्यसभा भी दोपहर 12 बजे तक तक स्थगित कर दी गई।
इसके साथ ही इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के सांसद 2 दिन के मणिपुर के दौरे पर गए थे, वह दिल्ली लौट आए हैं। सोमवार सुबह विपक्षी दलों की बैठक ने उन्होंने मणिपुर के हालात बताए। जहाँ उनका कहना है- हमने संसद में जो देखा, वह सबको बताएंगे।
Also Read: Monsoon Session: मणिपुर मुद्दे पर आज भी हो सकता है हंगामा, दिल्ली अध्यादेश आज हो सकता है पेश