लोकसभा की कार्यवाही हुई स्थगित, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- हम मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं
Sandesh Wahak Digital Desk: आज विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है, विपक्ष ने मणिपुर की घटना को लेकर जमकर हंगामा किया है। वहीं सरकार ने कहा है कि मणिपुर हिंसा पर संसद में चर्चा और बहस के लिए तैयार है, गृह मंत्री अमित शाह ने संसद सत्र शुरू होने से पहले ही मणिपुर पर चर्चा के लिए लोकसभा स्पीकर को सहमति दे दी है।
बता दें 15 जुलाई को ही गृह मंत्रालय ने स्पीकर ऑफिस को इस मसले पर चर्चा में हिस्सा लेने का सहमति पत्र दे दिया था, जहाँ गृह मंत्री ने किसी भी दिन, किसी भी समय चर्चा कराने की सहमति दे रखी है। आपको बता दें संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है, पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया।
मणिपुर हिंसा से आई एक तस्वीर से पूरे देश में बवाल रहा, यहां महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मणिपुर के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी थी, जहाँ उन्होंने कहा था कि उनके गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा।
Also Read: पीएम मोदी से आज मिलेंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे, इन मुद्दों पर हो सकती है बात