Lok Sabha Elections: ‘अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने…’, PM मोदी के बयान के केंद्र बने CM योगी

Lok Sabha Elections 2024: अंतिम के चरण के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.

Lok Sabha Elections

उन्होंने कहा कि छठे चरण के मतदान ने I.N.D.I.A गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए हैं. अब सातवें चरण में I.N.D.I.A वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ, वो मैदान से बाहर जाकर गिरता है.

पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का वो जंगलराज, जिसमें बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना लिया था.

Lok Sabha Elections

लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ आए हैं, माहौल ही बदल गया. मौसम भी बदल गया. क्योंकि हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं.

‘आपका उत्साह कह रहा अबकी बार 400 पार’

Lok Sabha Elections
Lok Sabha Elections

पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून 2024, ये तारीख भारत का ​भविष्य तय करने जा रही है. अमृतकाल के संकल्प, विकसित भारत का निर्माण, 140 करोड़ सपने. 4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा. इसलिए करोड़ों लोग 4 जून का इंतजार कर रहे हैं. आपका उत्साह एक बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार और फिर एक बार 400 पार.

‘पाकिस्तान में I.N.D.I.A गठबंधन के लिए मांगी जा रही दुआ’

Lok Sabha Elections

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ताकतें ऐसी भी हैं, जिन्हें भारत की प्रगति से पेट में दर्द हो रहा है. ये लोग 4 जून को लेकर अलग ही सपने देख रहे हैं. पाकिस्तान में सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन के लिए दुआ पढ़ी जा रही है. सीमा पार से जिहादी उन्हें समर्थन दे रहे हैं. यहां सपा-कांग्रेस वाले वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं. इनका मुद्दा देश का विकास नहीं, ये भारत को कई दशक पीछे ले जाना चाहते हैं.

Also Read: Loksabha Election 2024 : सीमा पार से जिहादी सपा-कांग्रेस का कर रहे हैं समर्थन- पीएम मोदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.