Lok Sabha Elections: चंद्रशेखर आजाद ने जताई चुनाव में गड़बड़ी की आशंका, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
Lok Sabha Elections 2024: यूपी में पहले चरण की वोटिंग को अब कुछ ही समय शेष है। इस बीच नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी की उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए आजाद समाज पार्टी ने अध्यक्ष ने इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है। अपनी शिकायत में ASP ने कहा कि नगीना लोकसभा क्षेत्र में सत्ताधारी बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों और सरकारी कर्मचारियों को डरा धमकाकर बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने का दबाव बनाया जा रहा है।
की नगीना लोकसभा सीट पर वोटिंग में अब 24 घंटों का भी समय नहीं बचा है इस बीच नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है और भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
आजाद समाज पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
इतना ही नहीं आजाद समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद की छवि धूमिल करने का आरोप प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पर लगाया है। नगीना लोकसभा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव कराने की माँग की और चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने में सत्ताधारी दल, अधिकारियों और मंत्रियों के हस्तक्षेप पर रोक लगाने और कार्रवाई की मांग की है।
जबकि दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी चंद्रशेखर आजाद पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भूपेंद्र चौधरी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि चंद्रशेखर आजाद और उनके कई कार्यकर्ता बाहर के निवासी है। वो नगीना में वाहनों से लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धमका रहे हैं।
बीजेपी के इन आरोपों पर चंद्रशेखर आजाद ने भी पलटवार किया और कहा कि भाजपा हार देखकर बीजेपी घबरा और बौखला गई है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर नगीना सीट पर अपनी जीत का दावा किया है।
Also Read: Amethi Lok Sabha Seat: चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, राहुल गांधी के…