Lok Sabha Elections 2024 : TMC को मिला झटका, बीजेपी में अर्जुन सिंह ने की घर वापसी

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी को झटका लगा है, जहां तमलुक से टीएमसी के सांसद और बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदु अधिकारी और सांसद अर्जुन सिंह शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गये। इसके साथ ही दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में टीएमसी नेताओं ने बीजेपी के नेता अमिल मालवीय की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए, वहीं इस अवसर पर अमित मालवीय ने बीजेपी की विचारधारा में विश्वास रखने वालों को पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया है।

बता दें पिछले कुछ दिनों से अर्जुन सिंह को लेकर अटकलें चल रही थी, जहां गुरुवार को उन्होंने खुद ही ऐलान किया था कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। बैरकपुर से टिकट नहीं मिलने से नाराज अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी से बगावत कर दी है और वह फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं, वहीं इस अवसर पर दिब्येंदु अधिकारी ने पार्टी के नेताओं को आभार जताया।

वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाली मां दुर्गा और मां काली की पूजा करते हैं, संदेशखाली में महिलाओं के साथ जो अत्याचार हुआ है, उसकी निंदा की कोई भाषा नहीं है। वहीं संदेशखाली अभी बंगाल का मुद्दा नहीं है, यह पूरे देश के मुद्दा है। भाजपा ही सबसे पहले पीड़ित महिलाओं के पास पहुंची है और पीड़ितों को मदद की है लेकिन बंगाल की सीएम एक महिला होने के बावजूद संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को कोई मदद नहीं की है।

Also Read : UP Politics: BJP ज्वॉइन करने से पहले ही इस नेता के साथ हो गया खेल, दिल्ली से आया फ़ोन और…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.