Lok Sabha Election 2024: नामांकन के दौरान स्मृति ईरानी संग मौजूद रहे MP के CM मोहन यादव
Amethi Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सोमवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य नेताओं के साथ, पर्चा दाखिल करने से पहले गौरीगंज में भाजपा कार्यालय से एक रोड शो भी किया।
जिलाधिकारी के आदेश पर रोड शो को कलेक्ट्रेट से करीब 200 मीटर पहले ही रोक दिया गया, जहां से ईरानी पर्चा दाखिल करने गयीं। रोड शो में उत्तर प्रदेश के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और ईरानी (Smriti Irani) के पति जुबिन ईरानी भी शामिल हुए।
स्मृति ईरानी ने पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराकर गांधी परिवार और कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी सीट जीती थी।
कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। हालांकि यहां पार्टीजनों का मानना है कि राहुल गांधी फिर से इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। अमेठी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।
Also Read: ‘तो आप जान लो ओपी राजभर पंचायती राज मंत्री हैं’, योगी के मंत्री ने दिखाई अपने पद की हनक, VIDEO