Lok Sabha elections 2024: अपने सांसदों से काम का ब्यौरा ले रही बीजेपी, चुनाव से पहले पार्टी हुई सक्रिय

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 में अभी सालभर का समय बचा हुआ है, वही केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी अभी से सक्रिय हो गई है और सांसदों का लेखा-जोखा तैयार करने में जुट गई है।

दूसरी ओर बीजेपी ने अब सभी सांसदों को 2 पन्नों के नोट्स के साथ 3 फॉर्म भेजा है, जिसमें पूछा गया है कि महाजनसंपर्क अभियान के दौरान आपने कितना काम किया और कितने घरों तक आपकी पहुंच रही है।

दूसरी ओर इस फॉर्म को भरकर सांसदों को प्रदेश कार्यालय या फिर दिल्ली में संसदीय कार्यालय में जमा कराना होगा, वहीं सांसदों से इस फॉर्म के जरिए पूछा गया है कि महाजनसंपर्क अभियान में सांसद कितने घरों तक पहुंचे और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में कितना काम किया है, इसके साथ ही उन्हें आगे के टारगेट भी दिए गए हैं।

वहीं इस रिपोर्ट की 2024 के आम चुनाव में टिकट बंटवारे में भी अहम भूमिका रहेगी। इसके साथ ही सांसदों को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में 100-100 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट भी भेजनी है, इनका सम्मेलन कराना है। इसमें यह भी बताना है कि कितने इन्फ्लुएंसर बीजेपी के लिए अच्छा लिखते हैं, कितने खराब और कितने लोग तटस्थ रहते हैं।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव का PDA फॉर्मूला, बीजेपी से लड़ने को कितना कारगर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.