Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी और आरएलडी में हुआ समझौता! जयंत ने कही बड़ी बात

Lok Sabha Elections 2024: आखिरकार वो घड़ी आ गई जिसका सभी को बेसबरी से इंतज़ार था। राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। खबरों की मानें तो बीजेपी और आरएलडी में सीटों को लेकर समझौता हो गया है।

जेपी नड़ड़ा ने एक्स पर लिखी ये बात

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़ड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात हुई। मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के फैसले का दिल से स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।

वहीं जयंत चौधरी ने एक्स अकाउटं पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! अमित शाह और जेपी नड्डा से भेंट कर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया। विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए एनडीए तैयार है।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.