Lok Sabha Election: अमेठी-रायबरेली सीट के लिए प्रियंका गांधी ने जो कहा, वो आपको जरूर जानना चाहिए

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव मद्देनजर देश में चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. बाकी बचे हुए तीन चरणों का चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. इन सबके बीच अमेठी में मौजूद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है. दरअसल, प्रियंका गांधी ने रायबरेली और अमेठी के साथ अपना पारिवारिक रिश्ता बताया है.

Lok Sabha Election

प्रियंका गांधी से पूछा गया कि इस समय पहला सवाल यह उठ रहा है कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर रायबरेली आ गए हैं. और प्रियंका गांधी हार के डर से चुनाव नहीं लड़ रही हैं? इसका जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि गुजरात से मोदी जी नहीं लड़ रहे हैं, तो क्या वह डरकर भाग गए हैं वहां से? हम बीजेपी की रणनीति पर चलें यह मुझे उचित नहीं लगता है. वो तो चाहते हैं कि हम दोनों यहीं चुनाव लड़ने में फंस जाएं… हम वो करेंगे जो हमें लगेगा कि हमारी पार्टी के लिए अच्छा है.

रायबरेली और अमेठी कभी नहीं छोड़ सकते- प्रियंका गांधी

राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, वो उनकी मां की सीट है, उनका संसदीय क्षेत्र है ये… अमेठी छोड़ी थोड़े ना है, वहां किशोरी लाल शर्मा जी चुनाव लड़ रहे हैं. वह एक मजबूत प्रत्याशी हैं. वह चुनाव जीतेंगे. 40 सालों से उन्होंने अमेठी की सेवा की है.

Lok Sabha Election

उन्होंने कहा कि गांव-गांव जानता है उनको, मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है उन्होंने. छोड़ा थोड़े ना है अमेठी को. अमेठी और रायबरेली को तो हम कभी छोड़ ही नहीं सकते. इन दोनों क्षेत्रों के साथ हमारा रिश्ता ही अलग है.

सोनिया गांधी ने की थी रायबरेली में रैली

आपको बता दें कि इस बार सोनिया गांधी की पारंपरिक सीट रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. बीते शुक्रवार को सोनिया गांधी ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने लोगों से भावुक अपील की और कहा कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. ये आप को निराश नहीं करेगा.

Lok Sabha Election

बता दें कि अमेठी में पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 20 मई को जिन सीटों पर वोटिंग होगी उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.

Also Read: ‘राजनीति कभी हमारे रिश्तों के बीच नहीं आई’, बीते कल को याद कर भावुक हुए राहुल गांधी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.