Lok Sabha Election Result: काउंटिंग से पहले छावनी में तब्दील हुई अमेठी, इस तरह से होगी वोटों की गिनती

Lok Sabha Election Result: देश में लोकसभा चुनाव का परिणाम कल यानी 4 जून को आना है. इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. देश की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली अमेठी भी मंगलवार (4 जून, 2024) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती के लिए तैयार है.

Lok Sabha Election Result

मतगणना को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. वहीं, सभी गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर और वोटिंग स्थल के आसपास रूट डायवर्जन भी रहेगा. इसके अलावा प्रशासन के जारी किए गए पास के बिना कोई भी सेंटर के अंदर नही जा सकेगा.

आपको बता दें कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी जोकि शाम तक चलेगी. वोटों की गिनती 14 टेबल और कुल 29 राउंड में होगी. सभी विधानसभाओं में वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं.

क्या-क्या इंतजाम किए गए?

Lok Sabha Election Result

अमेठी के गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय के बाहर दो कंपनी अर्द्धसैनिक बल CAPF और दो कंपनी एक प्लाटून पीएसी, जिसमें करीब 250 जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा जिले की पुलिस भी तैनात रहेगी.

मतगणना कक्ष के गेट पर एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही तैनात रहेंगे और इसके साथ ही कक्ष के अंदर CAPF के जवान तैनात रहेंगे.

किधर कितने वोट पड़े?

तिलोई विधानसभा के 387 बूथों पर 196418 वोट पड़े थे. और इनकी गिनती 28 राउंड में 14 टेबल पर होगी. जगदीशपुर विधानसभा के 338 बूथों पर 204027 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 25 राउंड में 14 टेबल पर होगी.

Lok Sabha Election Result

इसके साथ गौरीगंज विधानसभा के 389 बूथों पर 196410 वोट पड़े थे. और इनकी गिनती 28 राउंड में 14 टेबल पर होगी. अमेठी विधानसभा के 378 बूथों पर 180931 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 28 राउंड में होगी.

सलोन विधानसभा के वोटों की गिनती रायबरेली में होगी. सलोन विधानसभा के 369 बूथों पर 198285 वोट पड़े थे. और इनकी गिनती 27 राउंड में होगी. वोटों की गिनती के लिए 250 कर्मचारी लगाए गए हैं. पोस्टल बैलेट के लिए 12 टेबल और सर्विस वोटर के लिए पांच टेबल लगाए गए हैं.

Also Read: Exit Poll 2024: अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- BJP की भ्रष्ट नीतियां देश के लिए खतरनाक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.