Lok Sabha Election: सीट शेयरिंग पर बोले राहुल गांधी, जल्द सुलझा लिया जाएगा मुद्दा
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा और लोकसभा चुनाव में यह गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के बीच परस्पर सम्मान है।
राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह विचारधारा की यात्रा है। ‘इंडिया’ अच्छी तरह चुनाव लड़ेगा और जीतेगा… चुनाव प्रचार अभियान चलाया जाएगा जिसमें हम सभी भाग लेंगे।’
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की स्थिति बहुत अच्छी है। बातचीत अच्छी तरह से हो रही है… मुझे लगता है कि ज्यादातर जगहों पर यह आसान है। मुझे लगता है कि हम सीट बंटवारा और दूसरी चीजों को जल्द ही पूरा कर लेंगे।
जद (यू) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने दावा किया कि मीडिया इन बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है और गठबंधन की बैठकों के ‘मूड’ और भाईचारे को नहीं दिखाता है।
उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ एक वैचारिक गठबंधन है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की विचारधारा के खिलाफ खड़ा है।
Also Read : CM भगवंत मान को जान से मारने की धमकी, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने गैंगस्टर को अपने…